रविवार, 16 दिसंबर 2012

भरोसे की आत्मा मर गई
मौक़े  का इंतजार है
रोज दिए जलाले भाई
जब घी में भ्रस्टाचार  है।
खादी सफेद रहनुमा की
सफेद कुर्ती, सलवार है
पर गाँधी तेरे देश मै
बजीर, बलात्कार है ।
 युवा होकर 18 का,
बहुत ही शर्मसार  है
कि कही कोई कह न दे
ये तेरी चुनी सरकार है ।
देख रहा उपर से बापू
बोला  ओह, धिक्कार है
मेरा नाती भी बेचारा
बी0 एड0 बेरोजगार है ।..........
तेरे ताजमहल मे  छेद हो सकते है, 
कि  अबकी तूफान बारूदी सा है 
बारिस भी घनी होगी कि अबकी 
मौसम अपने ही मिजाज में होगा 
तू सोच ले , समेट ले बादशाह
 अपना बोरिया- बिस्तर कि 
उठा ले और भगा ले बेगम को  
 ये महल अबकी टपकेगा जरूर 
 झोपडी  जैसा  बन जाएगा 

मंगलवार, 13 नवंबर 2012

जब तक है जांन हम दिए जलाते रहेंगे। .............
प्यार   बढ़ाते रहेंगे।
दीपों के इस पावन पर्व पर प्यार, शांति, समानता और खुशहाली का संदेस।।।।।  ..........
       आप सब   मित्रों को सपरिवार दिपावली की हार्दिक शुभकामनायें ........
   रोहित
 
  


गुरुवार, 20 सितंबर 2012

 कभी बेपरवाह मोहब्बतों ने मारा,....
कभी बेपनाह मोहब्बतों ने मारा ........ रोहित 

गुरुवार, 12 जनवरी 2012

मंदिर, मस्जिद से जफा का  पैमाना  सीख जायेगा
सिर्फ  मैं नही, सिर्फ  तू नही, जमाना सीख जायेगा
जम्हूरियत  की  आज की तारीख समझने के देख 
दस्ते - कुदरत सी चीज को हराना सीख जायेगा

पाक-अंदाज खादी के पीछे का रंग समझ तो  जरा
आज के रहनुमाई पैतरे को गुनगुनाना सीख जेयागा
वक्त से तालीम लेकर जो बाज़ार में उतरेगा तू
राक्षशी ही सही शख्शियत  को भुनाना सीख जायेगा
                                                  ...........रोहित  कुमार

रविवार, 1 जनवरी 2012

नववर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएं दोस्तों......

कुछ नहीं,चुनावी ही सही, हुडदंग तो हुवा है!!
मेरी गली का कुत्ता  आज दबंग तो हुवा है|.....

                  

ये बगावत बंद होनी चाहिए......

मुझे मुक्कदर ने मेरे धमकाया है बहुत,
कि उसकी खिलाफत बंद होनी चाहिए
 चीटी कहता था कभी  मुझे, अब कहता है,
जैसे  भी हो ये बगावत बंद होनी चाहिए|

और खुदाया ने भी छुपकर डराया है बहुत,
यों झुठलाने की शरारत  बंद होनी चाहिए|
 मैं कहा बाहर निकल खाली कर मस्जिद,
इन  झोपड़ियों की आफत बंद होनी चाहिए|

एक रहनुमा आया था हाथ  जोड़े मेरे घर,
 चोर है सब ये सियासत बंद होनी चाहिए|
दिखाया रास्ता,  निलक आँगन  ख़ाली कर,
भाग,ये चुनावी मोहब्बत बंद होनी चाहिए|

                                                        रोहित....