में अकेला ही तुम्हारी तारीफ करता फिरता हू शहर भर मै
तुम भी आओ कभी की जलवा ज़माने को दिखाया करो |
रहें जुदा हे हमारी-तुम्हारी एक अरसे से तो क्या बात है,
हम साथ- साथ है अब भी इस ज़माने को दिखाया करो|
दोस्तों का ख्याल है कि अकेला मै ही नशा करने लगा हू,
कि महफिलों में कभी जाओ तो तुम भी लडखडाया करो|
लोग अब भी समझें जो गर आँख उठाई तो खेर नहीं,
कि यू ही कभी मिलो बाज़ार में तो हाथ मिलाया करो|
तुम्हारी जुल्फें शहर में मशहूर है सुन रहा हू आजकल ,
हमें भी खबर दो कभी, नहाने दरिया की तरफ जाया करो|
वक्त की रफ़्तार में तुम भी सामिल हो गए अब शायद,
जी लेंगे पल दो पल नशे में रहो कभी तो बुलाया करो|
रोहित कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें